Shuru hua mandir nirman geet lyrics, शुरू हुआ मंदिर निर्माण

Read Jai Shree Ram Shuru hua mandir nirman geet lyrics in Hindi.

श्री राम का मंदिर 500 वर्षों के पश्चात पुनः बनने जा रहा है। जिसमें श्री राम का बचपन बचपन बीता जहां खेल कर उन्होंने अपना आरंभिक जीवन व्यतीत किया। उस उस जगह से श्रीराम का निर्वासन इतने लंबे समय तक रहा जो हिंदू धर्म की आस्था पर चोट करता है।

प्रभु श्री राम के मंदिर निर्माण में आपका भी कुछ सहयोग हो तो श्री राम के चरणों की सेवा कहलाएगी। जिस प्रकार सेतु निर्माण में गिलहरी अपनी भूमिका निभा रही थी उसी प्रकार की भूमिका आपकी भी हो ऐसा प्रयास होना चाहिए।

शुरू हुआ मंदिर निर्माण – Shuru hua mandir nirman geet lyrics

 

जय श्री राम जय जय श्री राम , शुरू हुआ मंदिर निर्माण

जय श्री राम जय जय श्री राम , शुरू हुआ मंदिर निर्माण। ।

 

आओ हम सब करें समर्पित , तन-मन-धन प्रभु राम के नाम

जय श्री राम जय जय श्री राम , शुरू हुआ मंदिर निर्माण। । 

 

पांच शतक वर्षों से जो दिन , ताक रही आंखें अविराम

पुरुषोत्तम श्री राम प्रभु कब , आएंगे अपने श्री धाम

आज दिवस वह पावन आया , शुरू हुआ मंदिर का काम

जय श्री राम जय जय श्री राम , शुरू हुआ मंदिर निर्माण। । 

 

नाम अयोध्या पावन धाम , जन्मे जहां प्रभु श्री राम

जिसके लिए गवाएं अब तक , लक्ष-लक्ष युवकों ने प्राण

तन-मन-धन हम करें समर्पित , रचने पुनः प्रभु का धाम

जय श्री राम जय जय श्री राम , शुरू हुआ मंदिर निर्माण। ।

 

ऋषियों की ही रक्षा हेतु , रहे सदा संकल्पित राम

समरस,करुणा,प्रेम भाव से , जिए सदा कौशल पति राम

बने राष्ट्रमंदिर और जग में , अमर बने भारत का नाम

जय श्री राम जय जय श्री राम , शुरू हुआ मंदिर निर्माण। । 

 

आओ हम सब करे समर्पित , तन-मन-धन प्रभु के नाम

जय श्री राम जय जय श्री राम , शुरू हुआ मंदिर निर्माण। ।

Read more

Hanuman chalisa hindi lyrics

Shiv chalisa lyrics in hindi

Laxmi chalisa lyrics

Shani chalisa lyrics

Durga chalisa lyrics

Krishna chalisa lyrics

Ganesh chalisa lyrics

Sai chalisa lyrics

Saraswati chalisa lyrics

Santoshi chalisa lyrics

Kali chalisa lyrics

Parvati chalisa lyrics

Ram chalisa lyrics

Vishnu chalisa lyrics

Surya Chalisa lyrics

Chamunda chalisa lyrics

Tum Chandan hum pani Lyrics

कुछ शब्द – Some words on Shuru hua mandir nirman geet

बाहर से आए विदेशी आक्रमणकारियों ने मंदिर को तोड़कर हिंदू भावनाओं की आस्था को तोड़ने का प्रयत्न किया था। श्री राम के परम धाम अयोध्या नगरी को उसने खंडित किया और राम मंदिर को परिवर्तित कर मस्जिद के रूप में स्थापित किया। लंबे संघर्ष के पश्चात 500 साल की प्रतीक्षा और दिन-रात के अथक परिश्रम के पश्चात आज वह दिन पुनः लौट आया है। जब हिंदू अपने गौरव की स्थापना पूरा करने जा रहा है। श्री राम का मंदिर पुनः निर्माण होने जा रहा है। इस गौरव के बखान और सम्मान में यह गीत प्रस्तुत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *